ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान BJP में घमासान, उपचुनाव में हार के बाद भिड़े कैलाश मेघवाल और गुलाबचंद

मेघवाल ने कहा कि कटारिया की इन टिप्पणियों से गत 3 उपचुनावों में बीजेपी चुनाव हारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर बीजेपी (BJP) में सियासी बवंडर उठता दिखाई दे रहा है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ हमला बोला है.

मेघवाल ने कटारिया पर पार्टी को उपचुनाव में हरवाने का आरोप लगाते हुए ​उनके खिलाफ विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. मेघवाल ने इस आशय का पत्र मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को भी भेजा है.

मेघवाल ने लिखा है कि कटारिया द्वारा भगवान राम और महाराणा प्रताप के खिलाफ कथित टिप्पणियों से नुकसान हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में हार की जिम्मेदारी का आरोप

मेघवाल ने कहा कि कटारिया की इन टिप्पणियों से गत 3 उपचुनावों में बीजेपी चुनाव हार गई है. कटारिया के कारण उदयपुर में बीजेपी दो भागों में बंटी हुई है.

इससे पहले मेघवाल ने गहलोत सरकार पर सियासी संकट के समय भी चिट्टी लिख कर बीजेपी नेताओं पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार गिराने का आरोप भी लगाया था. पत्र में मेघवाल ने लिखा है कि विधायक दल की बैठक में कटारिया के खिला‌फ निंदा प्रस्ताव लाएंगे और इसकी प्रति सभी विधायकों को भी देंगे.

उन्होंने पूनियां से 9 सितंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करने का भी आग्रह किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×