पीएम मोदी का इंटरव्यू उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस इंटरव्यू की एक और क्लिप जमकर वायरल हो रही है. जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने 1987-88 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल का इस्तेमाल किया था. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर विपक्षी नेता भी जमकर मजे ल रहे हैं.
पीएम मोदी के एक चैनल को दिए इंटरव्यू की क्लिप को कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें कांग्रेस ने लिखा है, ‘दोबारा मत पूछना कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया!’
ओवैसी ने कहा- पैसे नहीं थे, लेकिन कैमरा था?
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी के डिजिटल कैमरे वाले बयान पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'पीएम मोदी के पास बटुआ नहीं था (क्योंकि पैसे ही नहीं थे) लेकिन 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल था? अगर ये शर्मनाक नहीं है तो यह सब वाकई में हंसने लायक है. एक पीएम जो कुछ भी दिमाग में आया और बोल देते हैं, उन पर नेशनल सेक्यॉरिटी के मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता है.' ओवैसी ने इससे पहले पीएम मोदी के रडार से बचने के लिए बादलों का सहारा लेने वाले बयान पर भी चुटकी ली थी.
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी पीएम मोदी को बताया कि पहला डिजिटल कैमरा 1990 में आया था और 1995 में भारत में इंटरनेट की सुविधा शुरू हुई थी. लेकिन मोदी जी ने 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल का इस्तेमाल कर लिया. भगवान देश को बचाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)