ADVERTISEMENTREMOVE AD

"सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे"- चित्रकूट में प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा- "मैं चाहती हूं कि 2024 के चुनाव में महिलाओं की आधी आबादी 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़े"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचीं, जहां उन्होंने महिलाओं के साथ शक्ति संवाद में कहा कि उन्हें खुद की रक्षा करनी होगी और योगी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, "सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे, कब तक आस लगाओगी तुम, बिके हुए अखबारों से, कैसी रक्षा मांग रही हो दुश्शासन दरबारों से."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्नियंका ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की बात महज शुरुआत है.

मैं चाहती हूं कि 2024 के चुनाव में महिलाओं की आधी आबादी 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़े. मोबाइल आपकी सुरक्षा में मदद करेगा और स्कूटी आपकी पढ़ाई में मदद करेगी. सरकारी बसों में महिलाओं के लिए सभी यात्राएं मुफ्त होंगी और 40 प्रतिशत सरकारी पदों पर महिलाओं के लिए शत-प्रतिशत प्रावधान पहले से मौजूद हैं.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता

लखीमपुर खीरी का भी किया जिक्र

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर में एक मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला और सरकार ने उनकी मदद की.

"साथ ही, आशा कार्यकर्ता बहनों को उनकी मांगों को लेकर प्रशासन द्वारा बुरी तरह पीटा गया है. जब आपका लगातार शोषण किया जा रहा है और आपको प्रताड़ित किया जा रहा है, तो अगर आप मारपीट करने वालों से अपना अधिकार मांगेंगे, तो वो आपको कभी नहीं मिलेगा. आपको आपके अधिकारों के लिए लड़ना होगा. अगर सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है, तो इसे आगे क्यों बढ़ाया जाना चाहिए?"

चित्रकूट में आयोजित ये कार्यक्रम 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे पर केंद्रित था. इसमें समाज के सभी तबकों की महिलाएं शामिल थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×