ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब CM अमरिंदर सिंह ने नहीं दी सिद्धू को बधाई, जाखड़ ने दिया जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब तक नए अध्यक्ष सिद्धू को नहीं दी बधाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab Congress) में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. लेकिन अब भी ये माना जा रहा है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का धड़ा इस बात से खुश नहीं है. साथ ही अब तक अमरिंदर सिंह की तरफ से सिद्धू को कोई भी बधाई नहीं दी गई है. यही सवाल जब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से किया गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया. जाखड़ ने कहा कि, अमरिंदर सिंह का जितना बड़ा रुतबा है, उससे भी बड़ा उनका दिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील जाखड़ बोले- पार्टी में सब कुछ ठीक

सुनील जाखड़ ने पंजाब कांग्रेस में अब किसी भी तरह की अनबन से इनकार करते हुए और अमरिंदर सिंह के बधाई नहीं देने पर सफाई देते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि अब कोई भी सवाल रह गया है. सीएम अमरिंदर सिंह का दिल काफी बड़ा है. सब कुछ अपने समय पर हुआ है. सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान आज सुबह ही हुआ है, इसलिए

सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपते ही एक बैठक बुलाई गई, ये बैठक मंत्री राजिंदर सिंह बाजवा के घर पर बुलाई गई थी. जिसमें सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पार्टी के अन्य बड़े विधायक और मंत्री शामिल थे. इस बैठक को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई गईं. जिनका जवाब सुनील जाखड़ ने दिया.

उन्होंने कहा कि ये कोई बैठक नहीं बल्कि नए अध्यक्ष के स्वागत में चाय-नाश्ते का प्रोग्राम था. जिसमें नेताओं ने हिस्सा लिया. जाखड़ ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. लोगों ने 2017 में हमें जो बहुमत दिया था, उसकी बड़ी जिम्मेदारी हम पर है. हमारा काम जनता के इस भरोसे को और मजबूत करना है.

पिछले कई हफ्तों से चल रहा था घमासान

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच पिछले काफी दिनों से अनबन चल रही थी. सिद्धू और उनके समर्थक चाहते थे कि या तो उन्हें सीएम बनाया जाए या फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी जाए. लेकिन इसे लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह तैयार नहीं हो रहे थे. इस बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने लगातार सिद्धू और अमरिंदर सिंह से बात की. जिसके बाद अब सिद्धू को अध्यक्ष बनाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×