ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के नए मुख्यमंत्री का ऐलान आज संभव, अंबिका सोनी ने ठुकराया प्रस्ताव

कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद, देर रात नई दिल्ली में राहुल गांधी के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफे के एक दिन बाद, पंजाब को उसका नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद, कांग्रेस विधायक दल ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी पर अगले मुख्यमंत्री का फैसला छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगले दो से तीन घंटों में मुख्यमंत्री पद पर फैसला लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार, सोनी का इनकार

नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इनके अलावा प्रताप सिंह बाजवा, राज कुमार वेरका और सांसद अंबिका सोनी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कहा जा रहा है.

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई सिख ही पंजाब का मुख्यमंत्री होना चाहिए.

दिल्ली में राहुल गांधी के घर हुई बैठक

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, 18 सितंबर की देर रात नई दिल्ली में राहुल गांधी के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब से राज्यसभा सांसद अंबिका सोनी भी शामिल हुईं. कहा जा रहा है कि अंबिका सोनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×