पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के सूत्रधार रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh sidhu) की तरफ से इस उठापटक के बाद पहली बार बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की जमकर तारीफ की, इतना ही नहीं नए मुख्यमंत्री की तारीफ में भी उन्होंने कसीदे पढ़े.
सारे मामले हल करेंगे चन्नी- सिद्धू
नए मुख्यमंत्री के साथ पहली कैबिनेट बैठक से ठीक पहले नवजोत सिंह सिद्धू जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा कि,
"पंजाब में अब एक नई कार्यप्रणाली शुरू हो चुकी है. फिर चाहे बिजली का मामला हो, चाहे रेता हो, चाहे बिल माफी हो... अब ये सारे मसले हल होंगे. चन्नी ने मुझे पर्सनली कहा कि आज कैबिनेट मीटिंग में चर्चा के बाद कुछ ऐलान करेंगे. आप इंतजार कीजिए."
इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस के घमासान की कप्तानी करने वाले सिद्धू ने राहुल गांधी के फैसले की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने एक दलित सिख को मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया है. एक शानदार शख्स ने आज सीएम पद की शपथ ली है. वो अब जनता के हितों के लिए काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)