आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच दरार की खबरें चल रही हैं. लेकिन सोमवार को लालू के जन्मदिन के मौके पर दोनों भाई साथ दिखे और उनकी मां राबड़ी ने दोनों को केक खिलाया.
हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा था कि उनका अपने बड़े भाई से किसी तरह का मनमुटाव नहीं है.
साथ दिखे तेजस्वी-तेजप्रताप
सोमवार को लालू यादव का 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके पटना स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 71 पाउंड का केक तैयार करवाया, जिसे उनके दोनों बेटों ने साथ मिलकर काटा. इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव है. तेज प्रताप के एक ट्वीट के बाद उनकी आरजेडी में 'उपेक्षा और दरकिनार' किए जाने की चर्चा चल रही थी.
ये भी देखें- तेज प्रताप RJD में ‘दरकिनार’ होने से दुखी,कहा-द्वारिका चला जाऊंगा
मनमुटाव से तेजस्वी का इनकार
तेजस्वी ने भाई के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इनकार किया. तेजस्वी ने कहा, “तेज प्रताप सिर्फ मेरे बड़े भाई नहीं, वह मेरे मार्गदर्शक भी हैं. हमारे बीच मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है.”
तेज प्रताप के बयान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी मेरे बड़े भाई ने कहा है, वह पार्टी के हित में है और इससे आरजेडी को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शनिवार को कहा था कि पार्टी में कुछ लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं और उन्होंने अपने और छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले आरजेडी के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी देखें- लालू बर्थडे स्पेशल: जब मजाकिया अंदाज में लालू कह जाते हैं बड़ी बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)