ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में बोले राहुल गांधी, बीजेपी से लड़ने के लिए हम 52 ही काफी

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मेहनत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस्तीफे पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कार्यकर्ताओं को मजबूत रहने का मंत्र दिया. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को यह याद रखना चाहिए कि वह संविधान और देश के हर नागरिक के लिए लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही हम संख्या में 52 हैं, लेकिन बीजेपी से इंच-इंच की लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने बैठक में कहा-

कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को यह याद रखना चाहिए कि आप संविधान के लिए लड़ रहे हैं, आप देश के हर व्यक्ति के लिए लड़ रहे हैं चाहे वह किसी भी रंग या आस्था का हो. 

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मेहनत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश करने के बाद गांधी पहली बार पार्टी की किसी बैठक में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं, वोटर को कहा- शुक्रिया

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन चल रहा है. सभी बड़े नेता खुद सामने आकर जिम्मेदारी ले रहे हैं और इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं. कई प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए क्या रणनीति होती है, इस पर भी बातचीत हो सकती है. हालांकि खबरें ये भी थीं कि राहुल गांधी की जगह अगले कुछ महीनों में किसी और को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है. क्योंकि राहुल इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं. लेकिन इस पर पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : एक महीने तक TV डिबेट में प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगी कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×