आरोग्य सेतु ऐप को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बहस छिड़ती दिख रही है. सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन के भीतर रह रहे सभी लोगों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को डॉउनलोड करना होगा. हालिया निर्देश में ये भी कहा गया है कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों को ये ऐप डाउनलोड करना होगा. इस तरह ऐप का दायरा कंटेनमेंट जोन से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस ऐप को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
राहुल गांधी का कहना है कि ये ऐप प्राइवेट सेक्टर के जरिए आउटसोर्स है कोई इंस्टीट्यूशनल निगरानी नहीं है इसलिए लोगों की प्राइवेसी पर ये ऐप खतरा है.
आरोग्य सेतु ऐप एक सर्विलांस सिस्टम है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए आउटसोर्स है, जिसकी कोई इंस्टीट्यूशनल निगरानी नहीं हो रही है, डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं हैं. टेक्नोलॉजी हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है; लेकिन डर का इस्तेमाल लोगों को बिना उनकी अनुमति के ट्रैक करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
हर रोज एक झूठ: रविशंकर प्रसाद
आरोपों का जवाब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने के आरोप के साथ दिया है. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि जिस ऐप को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है, उसपर राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
हर रोज एक झूठ...आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली साथी है जो लोगों की सुरक्षा करता है, आरोग्य सेतु में बेहतर डेटा सिक्योरिटी आर्किटेक्चर है. जिन लोगों ने जिंदगी भर सर्विलांस ही किया है, वो नहीं जानते कि तकनीक का फायदा कैसे उठाया जा सकता है. आरोग्य सेतु को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है. ये ऐप किसी प्राइवेट सेक्टर से आउटसोर्स नहीं है. राहुल गांधी ये सही समय है जब आप भारत को न समझने वाले लोगों से अपने ट्वीट आउटसोर्स करना बंद कर दें.रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री
आरोग्य सेतु ऐप पर मंत्रालय की गाइडलाइन क्या कहती है?
मंत्रालय की गाइडलाइन में कंटेनमेंट जोन में आरोग्य सेतु ऐप की 100 फीसदी कवरेज के लिए कहा गया है.गाइडलाइन में एक तरफ कंटेनमेंट जोन के सभी नागरिकों में आरोग्य सेतु ऐप की 100 फीसदी कवरेज ‘जरूरी तौर पर तय’ करने के लिए कहा गया है. वहीं कोरोना प्रबंधन के लिए दिए गए राष्ट्रीय निर्देशों में ग्रीन जोन में रह रहे नागरिकों से भी इस ऐप को ‘डॉउनलोड करने के लिए’ कहा गया है.
दो अप्रैल को लॉन्च की गई आरोग्य सेतु ऐप को भारत सरकार ने बनाया है, यह एक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टूल है. इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि क्यो कोई शख्स कोरोना संक्रमित से संपर्क में आया है या नहीं. ऐप की प्राइवेसी और सर्विलांस के लिए बड़े पैमाने पर आलोचना भी हुई है. इसमें ऑडिट और पारदर्शिता की भी कमी की बात लोगों ने कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)