ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे देश को धकेला जा रहा है, हम भी खा लेंगे धक्का- पंजाब में राहुल

राहुल गांधी ने हाथरस जाते हुए गिरने वाले वाकये पर भी प्रतिक्रिया दी है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार द्वारा लाए हुए ताजा 3 कृषि बिलों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. 6 अक्टूबर को अपनी 'खेती बचाओ यात्रा' के तीसरे दिन पंजाब से होते हुए हरियाणा पहुंच गए हैं. हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने के पहले थोड़ा बवाल हुआ, लेकिन फिर मंजूरी दे दी गई. राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली के दौरान खुद ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. पंजाब में कुछ जगह उन्होंने किसानों को संबोधित किया और मीडिया से भी बात की और मोदी सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने हाथरस जाते हुए गिरने वाले वाकये पर भी प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पूरे देश को धकेला जा रहा है, हम भी खा लेंगे धक्का'

राहुल गांधी ने हाथरस में सड़क किनारे धक्का लगने से गिरने वाले वाकये पर कहा-

पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है. मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है. ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी. ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल गांधी ने हाथरस जाते हुए गिरने वाले वाकये पर भी प्रतिक्रिया दी है.
किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी
(फोटो- ट्विटर/कांग्रेस)

राहुल गांधी के पीएम मोदी से तीखे सवाल

पंजाब में बोलते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तल्ख तेवर में कुछ सवाल किए हैं.

  • इन तीन बिलों से किसानों को फायदा ही होना होता, तो मोदी जी ने संसद में बहस क्यों नहीं होने दी?
  • ये बिल कोरोना के समय क्यों पारित किए?
  • पीएम प्रेस कांफ्रेंस में बैठकर बात क्यों नहीं करते?
  • पीएम पंजाब के किसानों से आकर बात क्यों नहीं करते?
  • नरेंद्र मोदी कहते है कि किसान अपना माल कहीं भी बेच सकता है. जब सड़क नहीं होगी तो कहाँ जाएगा, कैसे जाएगा किसान?

राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी को हरियाणा और पंजाब के किसानों की शक्ति नहीं मालूम, इनको ये नहीं मालूम कि किसान दबने या डरने वाला नहीं है. ये किसान मर जाएगा लेकिन अपने हक के लिए लड़ जाएगा.'

मोदी सरकार ने तोड़ा रोजगार का ढांचा: राहुल

राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे से लेकर रोजगार तक पर मोदी सरकार की नीतियों को निशाने पर लिया. रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का ढांचा तोड़ दिया है. इसके बाद वो किसानी के ढांचे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है. अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोजगार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी ने हाथरस जाते हुए गिरने वाले वाकये पर भी प्रतिक्रिया दी है.
भाषण देते हुए राहुल गांधी
(फोटो- ट्विटर/कांग्रेस)

'चीन घुस गया, PM 8000 करोड़ के अपने लिए विमान खरीद रहे'

पीएम के विदेशी दौरों के लिए जो नए विमान आए हैं पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इसको निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि एक तरफ हमारी सीमा में चीन घुस आया है और हमारे प्रधानमंत्री 8000 करोड़ रुपये के दो विमान खरीद रहे हैं.

कुछ दिन पहले 8,000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे, अपने चढ़ने के लिए. उधर चीन घुस आया है, हमारे सैनिक बॉर्डर पर खड़े हैं, सर्दी में खड़े हैं. और इधर हमारा प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के दो हवाईजहाज खरीदता है.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल गांधी ने हाथरस जाते हुए गिरने वाले वाकये पर भी प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी
(फोटो- ट्विटर/कांग्रेस)

'मोदी जी ने इमेज बचाने के लिए जमीन चीन को दे दी'

राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा है. राहुल का आरोप है कि पीएम मोदी ने अपने इमेज बचाने के चक्कर में भारत की जमीन चीन को दे दी.

मोदी ने अपनी इमेज बचाने के लिए भारत माता की जमीन चीन को दे दी. चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन ले ली. क्योंकि चीन को पता है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी इमेज बचाने के लिए 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन हमें दे देगा.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि बिलों पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि 'नए बिलों से हरियाणा और पंजाब इनसे सबसे ज्यादा प्रभावित है. अगर मौजूदा व्यवस्था खत्म होती है तो MSP खत्म हो जाएगा. पंजाब को भविष्य में रास्ता नहीं मिलेगा. एक प्रकार से हम पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान के किसानों और लोगों की मदद कर रहे हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×