ADVERTISEMENTREMOVE AD

'राहुल गांधी ने मुझे सुसाइड से रोका' कन्नड़ एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना का खुलासा

Divya Spandana स्पंदना ने कहा उनके माता पिता के बाद उनके जीवन में सबसे बड़ा प्रभाव राहुल गांधी का है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा की पूर्व सदस्य और कन्नड़ अभिनेत्री दिव्या स्पंदना ने हाल ही में कन्नड़ टॉक शो में अपनी जिन्दगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. कन्नड़ टॉक शो 'वीकेंड विद रमेश सीजन 5' के एक एपिसोड में स्पंदना ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद वो आत्महत्या करने के बारे में सोच रही थीं. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस मुश्किल वक्त में उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पंदना कांग्रेस की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. उन्होंने कन्नड़ टॉक शो के दौरान बताया कि पिता आरटी नारायण के निधन के बाद वह बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रही थीं. वह बुरी तरह टूट चुकी थीं. कुछ समझ नहीं पा रही थीं कि क्या करें. उसी दौरान वह चुनाव भी हार गई थीं. तब वह सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी लेकिन तब राहुल गांधी ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट किया और हौसला बढ़ाया.

आत्मघाती विचारों से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई तो गांधी भावनात्मक रूप से उनका समर्थन करने के लिए वहां थे. उन्होंने आगे कहा, "मेरे जीवन में मेरी मां का सबसे बड़ा प्रभाव है, इसके बाद मेरे पिता हैं और तीसरे नंबर पर राहुल गांधी हैं.

पिंकविला के मुताबिक स्पंदना ने कहा कि "अपने पिता को खोने के दो हफ्ते बाद, वो संसद में थीं. किसी को या कुछ भी नहीं जानती थी, यहां तक ​​कि संसद की कार्यवाही के बारे में भी उन्हें कुछ नहीं पता था, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सीख लिया और काम के प्रति अपने दुःख को दूर कर दिया" उन्होंने बताया कि "मंड्या के लोगों" ने उन्हें हौसला दिया.

राहुल गांधी और कांग्रेस से कैसे जुड़ी स्पंदना?

स्पंदना 2012 में युवा कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. उन्होंने 2013 के उपचुनाव में कर्नाटक के मांड्या लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उसके बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में काम किया लेकिन बाद में पद से हट गईं और राजनीति से अलविदा कह दिया. बता दें पिछले साल, स्पंदना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी की घोषणा की और अपना साथ ही खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है.

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "आप में से अधिकांश ने 'सिही सुद्दी' का सही अनुमान लगाया है. मैं फिर से फिल्में करने जा रहा हूं. हालांकि इस बार मैं अपने बुटीक प्रोडक्शन हाउस एप्पल बॉक्स स्टूडियोज के माध्यम से भी फिल्म प्रोड्यूस करूंगी.

दिव्या स्पंदना का यह बयान 10 साल बाद तब आया है जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मुसीबतों से घिरे हुए है. जहां एक तरफ गुजरात कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है वहीं दूसरी तरफ लोकसभा से उनकी सदस्यता को खारिज कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×