ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मसूद अजहर जी’के जवाब में कांग्रेस ने याद दिलाया BJP का ‘हाफिज जी’

BJP के जवाब में कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद और मुरली मनोहर जोशी के पुराने वीडियो जारी किए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 11 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त जैश-ए-मोहम्मद के फाउंडर मसूद अजहर को ‘अजहर जी’ कह कर संबोधित किया अब इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस को आतंकियों से प्यार है’..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके जवाब में कांग्रेस सेवादल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने एक क्लिप जारी की, जिसमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को “हाफिज जी” कहकर संबोधित कर दिया था.

कानून मंत्री का ये वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ

एक कांग्रेसी समर्थक ने ट्विटर पर BJP के पूर्व नेता मुरली मनोहर जोशी का वीडियो डाला जिसमें मुरली मनोहर जोशी हाफिज सईद को “श्री हाफिज सईद ” संबोधित कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को नई दिल्ली के इंदिरागांधी स्टेडियम में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि पुलवामा “आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के पीछे जैश-ए-मोहम्मद था. जैश का चीफ मसूद अजहर जी भारतीय जेल में बंद था, जिसे बाद में अजीत डोभाल कंधार ले गए और छोड़ दिया”

थोड़ी ही देर बाद स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसी वीडियो के साथ ट्वीट किया

BJP में विवादित बयानों के लिए मशहूर गिरिराज सिंह ने भी ट्विट किया और लिखा “ कांग्रेसियों की एक बहुत खास बात है ...बहुत इज्जत देते हैं आतंकवादियों को”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल को आतंकियों का हमदर्द बताने पर स्मृति ईरानी पर शिकायत दर्ज

BJP के पूर्व कैंपेन वर्कर शिवम शंकर सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. उनका दावा है कि स्मृति ईरानी “आचार संहिता” का उल्लंघन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×