कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार की कथित नाकामियों, दलित उत्पीड़न और संसद ठप होने के खिलाफ सोमवार को एक दिन के अनशन पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को बुरी तरह हराएगी.
राहुल गांधी ने कहा, "मोदी सरकार हिंसा फैलाने का काम करती है. बीजेपी की विचारधारा देश को बांटने और दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है. हम इसके खिलाफ जिंदगी भर खड़े रहेंगे. मोदी जी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है."
पार्लियामेंट में बीजेपी के दलित MP हमें बताते हैं कि मोदी दलितों के खिलाफ है. उनके दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है.राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दा, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा, संसद में चर्चा कराने में सरकार की 'नाकामी' जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राजघाट पहुंचे और उपवास रखा.
टाइटलर और सज्जन के पहुंचने से विवाद
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता राजघाट पहुंचे थे. इससे पहले कि राहुल वहां पहुंचते, वहां 1984 सिख विरोधी दंगा केस में आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पहुंच गए. हालांकि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से बातचीत के बाद दोनों नेताओं को वहां से भेज दिया गया. लेकिन अब इन दोनों की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में अनशन कर रही कांग्रेस को बीजेपी अब इस मुद्दे पर निशाना बना सकती है.
BJP ने जारी की कांग्रेस की ‘ब्रेकफास्ट पार्टी’ की तस्वीर
कांग्रेस के उपवास पर बीजेपी ने सवाल उठाया है. दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं ने उपवास पर बैठने से पहले एक रेस्टोरेंट पर नाश्ता किया. बीजेपी के नेताओं ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष अजय माकन समेत दूसरे नेता ब्रेकफास्ट करते दिख रहे हैं.
आरोपों पर कांग्रेस का जवाब
बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस ने जवाब दिया है. दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये तस्वीर सुबह 8 बजे से पहले की है, जबकि कांग्रेस पार्टी सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सांकेतिक उपवास पर है. लवली ने साफ किया कि यह अनिश्चितकालीन उपवास नहीं है.
लवली ने कहा कि बीजेपी के लोग देश को सही ढंग से चलाने के बजाय ये देखने में व्यस्त हैं कि कौन क्या खा रहा है?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ''ये राजनीति नहीं, दलितों के लिए लड़ाई है.'' माकन ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं, लेकिन ये अनशन देश में आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)