ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के खिलाफ क्यों आगे बढ़ा चीन? राहुल गांधी ने बताईं ये वजहें

राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर भारत-चीन विवाद पर अपनी राय रखी सामने 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-चीन विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर इस मामले पर अपनी राय सामने रखी है. वीडियो के शुरुआती हिस्से में राहुल ने कई सवाल उठाते हुए कहा, ''सवाल यह है कि चीन इसी समय आक्रामक क्यों हुआ है? भारत की स्थिति में अभी ऐसा क्या है, जिसने चीन को आक्रामक होना का मौका दे दिया? इस समय में ऐसा क्या है, जिससे चीन को यह भरोसा हुआ कि वो भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल ने कहा, ‘’देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर टिकी नहीं होती, बल्कि यह काम कई शक्तियों का संगम होता है. देश की रक्षा विदेश संबंधों से होती है, इसकी रक्षा पड़ोसी राष्ट्रों से होती है, इसकी रक्षा अर्थव्यवस्था से होती है, इसकी रक्षा जनता की भावनाओं से होती है. पिछले 6 सालों में इन सभी क्षेत्रों में भारत को नुकसान हुआ है और वो संकटग्रस्त हुआ है.’’

इसके आगे राहुल ने वीडियो में कहा है

  • दुनिया के कई देशों से हमारे संबंध बेहतर रहे हैं, हमारे रिश्ते अमेरिका से रहे हैं, मैं इसे रणनीतिक भागेदारी कहूंगा, जो काफी अहम है. हमारे रूस से रिश्ते रहे हैं, हमारे यूरोप से संबंध रहे हैं. ये सारे देश दुनिया में भारत के संबंध बेहतर बनाने में हमारे सहयोगी थे.
  • आज हमारे रिश्ते लेन-देन आधारित हो गए हैं. अमेरिका से भी हमारा मौजूदा संबंध लेन-देन आधारित है. रूस से भी हमारे रिश्ते संकटग्रस्त हुए हैं. यूरोपीय देशों से भी हमारे रिश्ते लेन-देन आधारित हो गए हैं.
  • अब हम अपने पड़ोसी देशों पर आते हैं. पहले नेपाल हमारा दोस्त था, भूटान दोस्त था, श्रीलंका भी करीबी दोस्त था. पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देश भारत के साथ मिलकर काम करते थे. सभी संदर्भ में भारत को अपनी साझीदार मानते थे.
  • आज नेपाल हमसे नाराज है. श्रीलंका ने तो चीन को बंदरगाह तक दे दिया है. मालदीव और भूटान भी खुश नहीं हैं. हमने अपने विदेशी सहयोगियों और अपने पड़ोसियों से रिश्ते बिगाड़ लिए.

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल ने कहा, '' हमने 50 साल में सबसे खराब इकनॉमिक ग्रोथ देखी है. ना स्पष्ट दिशा है, ना दृष्टिकोण. बेरोजगारी 40-50 सालों के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर आ गई. हमारी ताकत अचानक हमारी कमजोरी कैसे बन गई?''

वीडियो के आखिरी हिस्से में राहुल ने कहा है, ''आज आप आर्थिक रूप से संकट में हैं, विदेश नीति भी ध्वस्त होने के दौर में है, पड़ोसियों से रिश्ते खराब हैं, इसी वजह से चीन ने फैसला किया कि भारत के खिलाफ कार्रवाई का संभवतः यह बेहतर समय है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×