ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का तंज,कहा-हमले के वक्त शूटिंग में थे ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’

राहुल गांधी ने कहा, शहीद के घर ‘दर्द का दरिया’ और PM दरिया में शूटिंग कर रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले वाले दिन एक चैनल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग को निशाना बनाया है. राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट करके पीएम पर आरोप लगाया कि जब शहीदों के घर ‘दर्द का दरिया’ उमड़ा था, तब ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हंसते हुए दरिया में शूटिंग कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी ने मोदी की शूटिंग से जुड़ी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे. देश के दिल और शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था. और वो हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे.’’

BJP ने दिया जवाब

राहुल के ट्वीट को फेक न्यूज बताते हुए बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. कहा, "राहुल जी, भारत फेक न्यूज से थक चुका है. ऐसे फोटो शेयर करना बंद कीजिए, जो देश को गुमराह करता है."

बीजेपी ने आगे कहा, "शायद आपको पुलवामा हमले के बारे में पहले से जानकारी थी. लेकिन देश को इस बारे में शाम को जानकारी मिली थी. अगली बार कुछ बेहतर स्टंट कीजिए, जिसमें सैनिकों का बलिदान शामिल न हो."

'सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी पर 'फिल्म शूटिंग' का सबसे पहले आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और उनकी सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया है. जब पुलवामा में हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.

इसके साथ ही पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल भी किए थे. उन्होंने पूछा-

  • प्रधानमंत्री पुलवामा हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्री अपनी नाकामी क्यों स्वीकार नहीं कर रहे?
  • स्थानीय आतंकियों को सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाईन और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले?
  • आतंकवाद इतनी भारी मात्रा में गोला-बारूद लेकर कैसे पहुंच गए?
  • मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हो गए?
  • नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए?

इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस इनमें से कुछ सवालों का जवाब दिया था. कानून मंत्री ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पुलवामा हमले वाले दिन पीएम ऑफिशियल प्रोग्राम से रामनगर गए हुए थे. उस दिन मौसम खराब था, लेकिन हादसे की खबर सुनकर फिर भी पीएम ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और वापस आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×