चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से आयोजित की जा रही नवसर्जन यात्रा में राहुल सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. आतंकी हाफिज सईद की रिहाई मुद्दे के बाद रफाल डील मामले में पीएम मोदी पर उनके निशाने पर रहे.
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बगैर किसी से सलाह लिए ऐसी कंपनी के साथ समझौता कर लिया, जिसका एयरक्राफ्ट से कोई लेना-देना नहीं है.
‘मोदीजी ने बदल दी डील’
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "जब मोदी जी फ्रांस गए, उन्होंने बिना किसी से बात किए रफाल सौदे को बदल दिया. एयरक्राफ्ट कंपनी को ये डील देने के बजाय उन्होंने अपने उद्योगपति दोस्त को ये सौदा सौंप दिया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं है. वो भी उस समय जब रक्षा मंत्री गोवा में थे."
शनिवार को राहुल गांधीनगर, अरावली, महीसागर और दाहोद जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढे़ं- राहुल का PM मोदी पर ताना- ‘नरेंद्र भाई, गले लगाना काम नहीं आया’
प्रोफेसर से मिल भावुक हुए राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पोरबंदर में एक एडहॉक प्रोफेसर से मिल भावुक हो गए. दरअसल जब राहुल शिक्षकों से मिल रहे थे, तभी प्रोफेसर रंजना अवस्थी राहुल से लिपटकर रोने लगीं. पिछले 22 साल से एडहॉक पर काम कर रहीं रंजना ने अपना दर्द कांग्रेस उपाध्यक्ष से शेयर किया. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में पीएचडी होल्डर होते हुए भी उन्हें कभी पूरी सैलरी नहीं मिली, न ही मैटर्निटी लीव मिली. अब रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलने की सरकार की नीति की वजह से वो काफी परेशान हैं.
रंजना ने कहा कि इस सिलसिले में वे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह से मिल चुकी हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी न्याय नहीं मिला. उनकी दुखभरी कहानी सुनकर राहुल भी काफी भावुक हो गए. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)