कांग्रेस सासंद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे, राहुल कृषि कानून का विरोध जताते हुए संसद पहुंचे और उन्होंने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की, इस दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे
ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार को नए कृषि क़ानूनों को वापस लेना पड़ेगा. ये क़ानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं। ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले कानून है, मैं किसानों के संदेश को पार्लियामेंट तक लेकर आया हूंकांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल के ट्रैक्टर रैली पर सूरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने किसान की आवाज बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर को संसद की पटल पर ले जाकर इस अहंकारी सरकार को झकझोरने का प्रयास किया है. हम इस सरकार को कहेंगे कि जागो क्योंकि देश का किसान जग गया है. सरकार कुछ भी करे लेकिन ये आंदोलन जारी रहेगा.
सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर ट्रैक्टर मार्च निकालने पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी.वी और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के मीडिया विभाग के सह प्रभारी प्रणव झा को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: राहुल गांधी
Published: