ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pegasus जासूसी: इस्तीफा दें गृहमंत्री, PM की हो न्यायिक जांच: राहुल गांधी

भारत सरकार ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' के आरोपों से इनकार किया था

Updated
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी नें उनका फोन टैप कराए जाने के मुद्दे को लेकर पीएम पर कई सवाल दागे और गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेगासस एक हथियार है, इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है, ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है. मेरा फोन टैप किया.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है. सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया. गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं.

0

भारत सरकार ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' के आरोपों से इनकार किया था

बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने कहा था कि सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा, "भारत एक मजबूत लोकतंत्र है, जो अपने सभी नागरिकों के निजता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, इसने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2019 और आईटी नियम, 2021 को भी पेश किया है, ताकि सभी के निजी डेटा की रक्षा की जा सके और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को सशक्त बनाया जा सके."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×