कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी नें उनका फोन टैप कराए जाने के मुद्दे को लेकर पीएम पर कई सवाल दागे और गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.
पेगासस एक हथियार है, इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है, ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है. मेरा फोन टैप किया.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है. सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया. गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं.
भारत सरकार ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' के आरोपों से इनकार किया था
बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने कहा था कि सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा, "भारत एक मजबूत लोकतंत्र है, जो अपने सभी नागरिकों के निजता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, इसने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2019 और आईटी नियम, 2021 को भी पेश किया है, ताकि सभी के निजी डेटा की रक्षा की जा सके और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को सशक्त बनाया जा सके."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)