देश में कोरोना वायरस के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को सुबह-सुबह ट्वीट करके देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा बताते हुए केंद्र सरकार को घेरा.
20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार
बता दें कि राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्टीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 10 लाख का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजी से कोविड 19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित केस होंगे.
बता दें कि गुरुवार को ही संक्रमितों की संख्या 19,64,537 हो गई थी, जिसमें 5,95,501 एक्टिव केस थे और 13,28,337 मरीज इस बीमारी से सही हो चुके हैं. अभी तक कोरोना से देश में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
राहुल गांधी कोरोना को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं, कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में कोरोना के 56,282 नए केस, 904 लोगों की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)