ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस पर राहुल ने केंद्र को घेरा, पूछा-क्या सरकार सो रही है?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को एक बड़ी समस्या बताते हुए ट्वीट किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को एक बड़ी समस्या बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर मजबूत कदम जल्द नहीं उठाए गए, तो भारतीय अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी. राहुल ने एक ट्वीट किया-

“मैं बार-बार यह दोहराता रहूंगा.. कोरोनावायरस एक बड़ी समस्या है, इसे नजरअंदाज करना समाधान नहीं है. सरकार अगर ऐसी ही उदासीनता दिखाती रही तो भारतीय अर्थव्यवस्ता नष्ट हो जाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को फिर से गिरावट के बाद राहुल की यह टिप्पणी सामने आई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसक्स में गिरावट देखी गई, जो अगले 45 मिनट तक बनी रही.

राहुल गांधी ने गुरुवार को भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि केंद्र कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है.

राहुल ने कहा, "कोई तैयारी नहीं है, सरकार सो रही है, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि देश में कोविड-19 फैल रहा है. इसके विनाशकारी परिणाम देखने को मिलेंगे. एक राष्ट्र के रूप में हम दुर्घटना के राजमार्ग की ओर बढ़ रहे हैं.

वहीं प्रियंका गांधी ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.

प्रियंका ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि हम सबको कोरोनावायरस के बहुत सावधान रहना होगा.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोनावायरस के अब तक 75 केस, PM मोदी ने किए ट्वीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×