पीएम मोदी मंगलवार शाम देश को एक बार फिर संबोधित करने वाले हैं. पीएम के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोला है, राहुल ने कहा-
-’मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा, लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे.’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि वो 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. पीएम मोदी ने देशवासियों से उनसे जुड़ने का निवेदन भी किया है. बता दें कि पीएम मोदी इस तरह से ऐलान करके देशवासियों से सीधे बात करने के लिए जाने जाते हैं. नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन लगाने के फैसले तक के बारे में लोगों को सीधे इसी तरह के पीएम क संदेश जरिए पता चला था.
राहुल गांधी ने इस दौरान जम्मू-कश्नीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला से ED की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है, अगर कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं, तो उन्हें लगता है कि वो CBI और ED का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं.
कमलनाथ के बयान की आलोचना की
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ के उस बयान की आलोचना कि जिसमें उन्होंने बीजेपी की महिला नेता पर टिप्पणी की थी. राहुल ने कहा- कि कमल नाथ जी मेरे पार्टी के हैं, लेकिन इस तरह के बयान का मैं समर्थन नहीं करता.
ये भी पढ़ें- PM मोदी का आज शाम 6 बजे 'राष्ट्र के नाम संदेश', ट्वीट कर बताया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)