ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने सजा के ऐलान के बाद कहा- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित

Rahul Gandhi defamation case राहुल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी कांग्रेस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. महात्मा गांधी का हवाला देते हुए राहुल ने हिंदी में एक ट्वीट किया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, और अहिंसा इसे पाने का एक तरीका है

सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी कांग्रेस

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मिडिया पर कहा, कायर, तानाशाह बीजेपी सरकार और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं, जेपीसी की मांग कर रहे हैं. राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी, पुलिस भेजती है राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है. हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

प्रियंका गांधी ने भी जताई नाराजगी

राहुल गांधी को सजा के ऐलान के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया और कहा, राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए भयभीत शक्तियां सभी हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन मेरे भाई कभी नहीं डरे. हम सच बोलते हुए जीते हैं और हमेशा सच बोलेंगे और देश के लिए आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल की ताकत सच्चाई की ताकत है और उनके पीछे करोड़ों लोग हैं.

गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 में उनकी कथित मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया. राहुल गांधी को धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया था. इस धारा के तहत अधिकतम संभावित सजा दो साल है.

बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है .. टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×