ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत काआरोप, BJP कर रही है खरीद-फरोख्त, कांग्रेस MLA एकजुट

राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होगा,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- मध्यप्रदेश वाला खेल ही यहां खेला जा रहा था,

हमारे विधायक बहुत समझदार हैं. उनको खूब लालच-लोभ देने की कोशिश की गई. मुझे गर्व इस बात का है कि हमारे साथ BSP के 6 और 13 निर्दलीय विधायक आए हैं. हिन्दुस्तान के इतिहास में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां एक रुपये का सौदा नहीं हुआ.
अशोक गहलोत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश की सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस के मुख्य सचेतक और विधायक महेश जोशी ने इस संबंध में एंटी-करप्शन ब्यूरो के महानिदेश को लेटर लिखा था.

ये भी पढ़ें- रकार अस्थिर करने की कोशिश, कार्रवाई करे ACB: राजस्थान कांग्रेस

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चौकस नजर आ रही है. पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचने के लिए अपने और निर्दलीय विधायकों को एक रिसॉर्ट में भेज दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह पार्टी के सभी विधायकों के साथ अपने आवास पर एक बैठक की, वहीं शाम को कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पुलिस महानिदेशक, एसीबी से एक आधिकारिक शिकायत की और उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जो धनबल के जरिए निर्दलीय विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होगा, जहां कांग्रेस ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं -के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी, जबकि बीजेपी ने भी दो उम्मीदवार -राजेंद्र गहलोत और ओमकार सिंह लखावत को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस के पास अपने 107 विधायक हैं और उसे आरएलडी के एक विधायक, और निर्दलीय 13 विधायकों, बीटीपी और माकपा के विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास 72 विधायक हैं और उसे आरएलपी के तीन विधायकों का समर्थन है.

ये भी पढ़ें : ‘सोनिया गांधी के कहने’ पर एचडी देवेगौड़ा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×