वसुंधरा राजे ने स्वीकार की हार
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “जनता की सेवा का जो प्रण हमने 4 साल पहले लिया था, उसे पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जो फैसला जनता ने दिया है वह सिर आंखों पर.”
राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- “बहुत शानदार, राजस्थान कांग्रेस! आपमें से हरेक पर गर्व है. राजस्थान के लोगों ने बीजेपी को ठुकरा दिया है.”
क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत होगी?
ये सवाल उठा है चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख के ट्वीट से. दरअसल, देशमुख ने 17 विधानसभाओं के रुझान देखते हुए आंकलन किया है. जिसके मुताबिक, राजस्थान में 2018 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 200 में से 140 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
सचिन पायलट का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस की तय हो चुकी जीत के बाद सीएम वसुंधरा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अहंकार की हार है. पायलट ने ये भी कहा कि वसुंधरा राजे को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंप देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कौन हैं अलवर-अजमेर लोकसभा सीट जीतने वाले करण सिंह और रघु शर्मा
मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के नाम
मांडलगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के हाथों से छिन गई है. कांग्रेस के विवेक धाकड़ 13 हजार वोटों से जीत गए हैं. धाकड़ ने शक्ति सिंह हाड़ा को हराया है.