ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM गहलोत से मुलाकात के बाद बदले मंत्री चांदना के तेवर- अधिकारियों को दी नसीहत

अशोक चांदना ने कहा की 2023 में राजस्थान में और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) के खेल राज्य मंत्री बने रहने पर जलालत महसूस करने वाले अशोक चांदना शनिवार को मीडिया से बातचीत में अधिकारियों को धमकी देते नजर आए. चांदना ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जो आदमी अंधेरे में उनका इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका इलाज वे खुल्लेआम भरी दोपहरी में करेंगे.

उन्होंने कहा कि "अधिकारियों के साथ आगे भी विवाद होना साफ है. यह चलते रहेंगे, आगे भी होते रहेंगे.लेकिन विवादों से कोई काम नही रुकते हैं और आगे भी कोई काम नहीं रुकेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चांदना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि "सियासी संकट के दौरान अशोक गहलोत के चेहरे पर ही सरकार बची थी.कोई और होता तो राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं बच सकती थी.कांग्रेस के अन्य विधायकों की नाराजगी के सवाल पर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते है,लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी उसे अच्छे से मुलाकात करते हैं और सबकी बात गंभीरता से सुनते भी हैं.

चांदना ने बताया कि उन्हें जिन अधिकारियों को लेकर शिकायत है, उन्होंने उनकी जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी है और उन्हें उम्मीद है कि इनका समाधान हो जाएगा.

बता दें चांदना ने हाल में ट्विटर पर मुख्यमंत्री गहलोत से खुद को मंत्रीपद से कार्यमुक्त करने का आह्वान किया था. बताया जा रहा है कि यह आह्वान उन्होंने अपने विभाग के सचिव और अन्य अधिकारियों की कार्यशैली व उनके पास कम अधिकार-जिम्मेदारियां होने के चलते किया था.

चांदना ने इस अपील के लिए दबाव और तनाव को जिम्मेदार बताया था. लेकिन अब उनका कहना है कि दबाव में व्यक्ति अपने काम के प्रति सचेत रहता है. उससे गलती की संभावना नहीं होती है. जबकि अतिआत्मविश्वास में रहने वालों से निश्चित तौर पर गलती होती हैं.

अशोक चांदना ने आगे कहा "बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने सरकार गिराने की लाख कोशिश कर ली, लेकिन अशोक गहलोत फिर भी सरकार को बचाने में कामयाब हो गए. बीजेपी के सभी हथकंडे फेल हो गए हैं. इसलिए बस बीजेपी चमत्कार का इंतजार कर रही है. जो कभी नहीं होने वाला है. 2023 में राजस्थान में और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×