ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी फाउंडेशन जांच: राहुल बोले- मोदी जी सबकी कीमत नहीं होती

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजीव गांधी फाउंडेशन पर बीजेपी के आरोपों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो राजीव गांधी फाउंडेशन समेत 3 ट्रस्टों के फंडिंग की जांच करेगी. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से रिएक्शन आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग सच के लिए लड़ रहे हैं उन्हें डराया नहीं जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले चीन मसले को लेकर कांग्रेस को जवाब देते हुए बीजपी के बड़े नेताओं ने राजीव गांधी फाउंडेशन का मुद्दा उठाया था और आरोप लगाया था कि चीन से इस फाउंडेशन को फंडिंग मिली थी. अब गृहमंत्रालय की कमेटी इसी को लेकर जांच करेगी. लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले ने राजनीति तेज कर दी है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,

“मोदी जी का मानना है कि दुनिया उनकी तरह है. उन्हें लगता है कि हर शख्स की एक कीमत होती है और उसे डराया जा सकता है. लेकिन वो सभी नहीं समझेंगे कि जो लोग सच्चाई के लिए लड़ते हैं उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें डराया नहीं जा सकता है.”
राहुल गांधी
0

कांग्रेस बोली- इलेक्टोरल बॉन्ड, RSS फंड की भी करेंगे जांच?

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार लगातार विरोधियों को शिकार बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार की इस कायराना हरकत से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से कुछ सवाल भी पूछे हैं. जिनमें कहा गया है कि क्या पीएम केयर फंड में चीनी कंपनियों के दिए गए दान की जांच होगी? क्या मोदी सरकार आरएसएस को मिलने वाले फंड की जांच करेगी? क्या मोदी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिले करीब 7 हजार करोड़ रुपये की जांच करेगी?

कांग्रेस ने अपने बयान में मोदी सरकार से इन सभी सवालों का जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा और सीमा पर संप्रुभता स्थापित करने में विफल रही है. साथ ही कोरोना और इकनॉमी को लेकर भी सरकार नाकाम रही है. इसीलिए अब वो अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ये सब कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×