रामनाथ कोविंद ने आज मंगलवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर संसद के सेंट्रल हॉल में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई. रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति हैं. इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी मिनिस्टर्स, एंबेसडर्स, मुख्यमंत्री और कई सीनियर डिप्लोमेट्स मौजदू रहे.
उद्बोधन में बोले कोविंद- अनेक होते हुए भी हम एक हैं
मैं छोटे से गांव से आया, लंबी यात्रा रही. देश के संविधान में भाईचारे की भावना निहित है. अंबेडकर ने हम सभी में गणतंत्रात्मक मूल्यों का समावेश किया. मैं देश वासियों के अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मैं राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एपीजे और प्रणब मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करुंगा.
हम 21 वी सदी के दूसरे दशक में हैं. यह सदी हमारी होगी. भारत की उपलब्धियां दुनिया का नेतृत्व करेंगी. देश की सफलता का मंत्र उसकी विविधता है. इस देश में हमें पंथ, भाषा, धर्मों का अलग अलग मेल मिलता है. हम सभी एक हैं. हमें प्राचीन भारत की परंपराओं को साथ ले कर चलना है. राष्ट्रनिर्माण अकेले सरकारों द्वारा नहीं किया जाता.
प्रेसीडेंट कोविंद ने आगे कहा- ‘हमारे राष्ट्रनिर्माण का आधार राष्ट्रीय गौरव है. हमें भारत की मिट्टी, पानी, सर्व-धर्म समभाव, छोटे से छोटा काम करने वाले प्रत्येक नागरिक पर गर्व है. सशस्त्र बल, किसान, आतंकियों से लड़ते पुलिस के जवान, वैज्ञानिक, नर्स, डॉक्टर, युवा, शिक्षक, जो भी अपना काम कर रहा है वो राष्ट्र निर्माता है.’
पढ़ें ये भी: UP से बनने वाले पहले राष्ट्रपति हैं कोविंद, तमिलनाडु से बने तीन
विश्व का नेतृत्व करे भारत
प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद ने 21 वीं सदी में भारत को दुनिया का नेतृत्व करने के लिए कहा.
सदियों से भारत में वसुदैव कुटुम्बकम का पालन किया गया है. अब विश्व में शांति के लिए भारत नेतृत्व करे. भारत की ओर दुनिया देख रही है. आज वैश्विक युग में हमारी जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गईं हैं. हमने राष्ट्र के तौर पर बहुत कुछ हासिल किया. लेकिन आगे और तेजी से हासिल करना होगा. हमारी कोशिश आखिरी आदमी तक अपना काम पहुंचाने की होगी. तेजी से कम खर्च में न्याय दिलाने वाली व्यवस्था होनी चाहिए. हमें ऐसा समाज बनाना होगा जैसा गांधी जी और दीनदयाल उपाध्याय ने सोचा था.
रामनाथ कोविंद पहुंचे राष्ट्रपति भवन
प्रेसीडेंट इलेक्ट रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी द्वारा उनकी आगवानी की जाएगी. इसके बाद जस्टिस खेहर उन्हें शपथ दिलाएंगे.
पढ़ें ये भी: ...इस तरह चुने जाते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्रपति