बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को बैंक घोटाले को लेकर कांग्रेस पर करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एनपीए का एक भी मामला मोदी सरकार के दौर का नहीं है, वहीं कांग्रेस ने देश के पूरे बैंकिंग सिस्टम को दागदार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 4 सालों से भय और भ्रम की राजनीति करती आ रही है.
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और राहुल गांधी पर खुलकर आरोप लगाए.
‘’अगस्त 2013 में एक स्कीम 80:20 लाई गई थी और नवंबर 2014 में वापस ले ली गई. 16 मई 2014 को, चुनाव परिणाम की घोषणा वाले दिन, तत्कालीन वित्तमंत्री (पी चिदंबरम) ने 80:20 स्कीम के तहत 7 प्राइवेट कंपनियों को ‘आशीर्वाद’ दिया. उनमें से एक कंपनी गीतांजलि थी.रविशंकर प्रसाद
उन्होंने आगे कहा कि पी. चिदंबरम और राहुल गांधी बताएं कि 16 मई 2014 को आदेश पास कर, 80:20 स्कीम के तहत 7 निजी कंपनियों को फायदा क्यों पहुंचाया गया? कांग्रेस का इसमें क्या फायदा था?
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने त्रिपुरा की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इसका देश पर दूरगामी असर होगा.
केंद्रीय मंत्री ने अपनी कई बातों से कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया:
- कांग्रेस पार्टी सुधार-विरोधी है.
- अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रहते पूरे बैंकिंग सिस्टम के साथ हस्तक्षेप के कारण गड़बड़ी हुई.
- कांग्रेस पार्टी को टेक्नलाॅजी से परेशानी है, जबकि इससे पारदर्शिता आती है.
- रफाल सौदा इन दिनों चर्चा में है. यह बहुत आश्चर्य की बात है कि बोफोर्स में हथियारों और अन्य खरीद के भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी रफाल सौदे पर सवाल उठा रही है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)