लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए खड़े हुए महागठबंधन में अब दरारें दिखने लगी हैं. आरजेडी, कांग्रेस और अन्य छोटे दलों के बीच खींचतान चल रही है. महागठबंधन में शामिल दल के नेता अब न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ खुल कर बयान दे रहे हैं बल्कि नसीहत भी दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता जहां चुनावी असफलता के बाद ही 'एकला चलो' की बात करने लगे थे, वहीं अब महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आरजेडी को निशाने पर लेने लगे हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा
जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि आरजेडी नेतृत्व में अनुभव की कमी है. चुनाव में सीपीआई को साथ नहीं लेना उसकी भारी भूल थी. महागठबंधन में अब पहले वाली बात नहीं रही.अब इसमें बिखराव हो गया है, सभी अपने-अपने हिसाब से चल रहे हैं.
एक दूसरे को घटने लगा है समर्थन
सोमवार को आरजेडी मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों मौत और कानून-व्यवस्था के खिलाफ सरकार के विरुद्ध राज्यव्यापी धरना आयोजित किया.पटना में आरजेडी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में इस धरना कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे, परंतु महागठबंधन में शामिल अन्य दल के नेता नहीं दिखे.मांझी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार को लेकर सरकार की ओर से कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसके खिलाफ वह 26 जून को महाधरना का आयोजन करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के महागठबंधन में 'अपनी डफली अपना राग' के बयान पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते हैं. उन्होंने कहा, "मांझी जी की यह अपनी राय हो सकती है. मांझी जी महागठबंधन के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें ऐसा महसूस हुआ होगा. यह बात जब महागठबंधन की बैठक में सामने आएगी तब कुछ कहा जाएगा.हालांकि कांग्रेस के कई नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे के कारण कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा.
कांग्रेस ने कहा,महागठबंधन में कमियां मौजूद थीं
बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस को चुनाव में अकेले उतरने की सलाह दे चुके हैं. उन्होंने कहा है, "पार्टी को वैशाखी से उबरना होगा. अपनी जमीन तो मजबूत करनी ही होगी." लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नाइंसाफी के विषय में सिंह कहते हैं, महागठबंधन में कमियां तो थीं ही.
कांग्रेस को कम सीटें मिली हैं. समझौता समय के पहले नहीं हो पाया.बहरहाल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी को पछाड़ने के लिए भले ही सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील कर रहे हैं, उससे पहले बिहार में बने महागठबंधन में पड़ रही दरार को पाटने की जरूरत है.
(इनपुट IANS )
देखें वीडियो : चमकी बुखार के कहर से बिहार के उजड़ते गांव | ग्राउंड रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)