कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल के परिवार के शिरडी इंडस्ट्रीज में कारोबारी संबंधों को लेकर ट्वीट किया था. शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने इस मुद्दे पर दुनिया भर के साईं भक्तों का अपमान करने को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल के परिवार के शिरडी इंडस्ट्रीज में कारोबारी संबंधों को लेकर ट्वीट किया था. शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने इस मुद्दे पर दुनियाभर के साईं भक्तों का अपमान करने को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है.
राहुल ने पीयूष गोयल की कंपनी पर साधा था निशाना
उन्होंने अपने ट्वीट में ‘ पियूषघोटालारिटर्न्स ' हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था. साईंबाबा न्यास के चेयरमैन सुरेश हवारे ने गांधी के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस टिप्पणी से साईं बाबा के भक्त आहत हुए हैं. हवारे ने ट्वीट में कहा , ‘‘ राहुलजी , यह दुखद है कि शिरडी का नाम राजनीतिक दलदल में खींचा जा रहा है. देश के भीतर तथा विश्व के अन्य हिस्सों के साईंभक्त इससे काफी आहत हुए हैं. आपको इस अपमान के लिए साईं भक्तों से माफी मांगनी चाहिए.
इस पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के संवाद प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा
राहुल गांधी शिरडी न्यास , साईंबाबा तथा सभी संतों का आदर करते हैं. ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पीयूष गोयल से जुड़ी कंपनी का नाम शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. मैं चाहूंगा कि शिरडी न्यास अब ऐसे लोगों को शिरडी नाम के इस्तेमाल से रोकेगा जो इतने पवित्र नाम को लोगों का पैसा हड़प खराब करते हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि वह जिक्र शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में था न कि शिरडी न्यास या साईंबाबा का. उन्होंने कहा , ‘‘ हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते और न ही ऐसा सोच सकते हैं. मुझे लगता है कि यह सवाल पीयूष गोयल और उनके दोस्तों से पूछा जाना चाहिए जो लोगों का पैसा हड़प इतने पवित्र नाम को खराब कर रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा , ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि शिरडी न्यास इस मुद्दे को सेबी तथा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएगा और उनसे सभी सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों के नाम से शिरडी नाम हटाने को कहेगा ताकि वे इसका दुरुपयोग नहीं कर सकें.
उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई , यदि शिरडी न्यास ने शिरडी नाम के दुरुपयोग को लेकर मामला दर्ज कराया तो हम उनके साथ खड़े होंगे. उन्होंने इस मामले में हितों के टकराव का आरोप मढ़ते हुए कहा कि गोयल का अब भी मंत्री पद पर बने रहना बर्दाश्त नहीं है.
इनपुट - भाषा
ये भी पढ़ें - कॉमरेड, हमें आपकी फिक्र नहीं: कम्युनिस्ट के लिए कांग्रेस का संदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)