ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

समाजवादी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे नीरज शेखर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नीरज शेखर पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.

ऐसी खबर है कि नीरज शेखर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब समाजवादी पार्टी को अलविदा कह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट न मिलने से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे नीरज

राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के पीछे नीरज शेखर की पार्टी से नाराजगी को बड़ी वजह माना जा रहा है. सूत्रों की मानें इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद से ही नीरज शेखर पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद उनके बेटे नीरज शेखर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे. साल 2007 में उनके पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और भारी वोटों से जीत हासिल की थी. उस उपचुनाव में नीरज ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. साल 2009 के आम चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी.

0

बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीरज शेखर समाजवादी पार्टी को अलविदा कह, बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खबर ये भी है कि नीरज शेखर के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने “चंद्रशेखर- द लास्ट आइकन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स” किताब लिखी है. इस किताब का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस विमोचन कार्यक्रम से पहले ही नीरज शेखर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×