ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, संजय राउत को मिला प्रमोशन

शिवसेना का सीएम बनाने में संजय राउत की बड़ी भूमिका रही है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र का सीएम बनने से पहले उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को बड़ा इनाम दिया है. उद्धव ने शिवसेना के मुख पत्र सामना की पूरी जिम्मेदारी संजय राउत को सौंप दी है. अभी तक उद्धव सामना के संपादक हुआ करते थे और संजय राउत कार्यकारी संपादक थे, लेकिन शप थ लेने से पहले उद्धव ने सामना का संपादक संजय राउत को बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवसेना का सीएम बनाने में संजय राउत की बड़ी भूमिका रही है, वो पार्टी के लिए हर मोर्चे पर डटे रहे. यहां तक कि इसी बीच उनकी तबीयत खराब हुई और वो अस्पताल में ही रहे, लेकिन बीमारी में भी पार्टी के साथ खड़े रहे और आज अगर उद्धव को महाराष्ट्र के सीएम का ताज मिला है को उसमें उनकी भूमिका काफी अहम है. 

संजय राउत की खुशी का अंदाजा उनके इस ट्वीट से भी लगाया जा सका है-

आज उद्धव ठाकरे की ताजपोशी

मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल शिवसेना की तरफ से कैबिनेट में दो लोगों को जगह मिली है. वहीं एनसीपी से दो और कांग्रेस से एक नेता को शपथ दिलाई जाएगी. उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी संभालने वाले ठाकरे परिवार के पहले शख्स होंगे.

आदित्य ठाकरे बुधवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली आए थे. इसी बीच खबर आई कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और उनको भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है. इसके साथ ही पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र भी भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज, कांग्रेस-NCP के ये नेता भी लेंगे शपथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×