शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी पत्नी वर्षा राउत को ED की तरफ से भेजे समन पर जवाब दिया है. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब हम देंगे. मेरी बीवी के पल्लू के पीछे से वार करना छोड़ दो.
10 साल पहले मेरी बीवी ने घर लेने के लिए 50 लाख का लोन लिया था. कानून से बड़ा कोई नहीं. ना मैं ना आप न कोई. बीजेपी के नेताओ की भी संपत्ति बढ़ी है, तो हम भी उसकी जांच करेंगे. 1600 फीसदी संपत्ति बढ़ने वालो की ईडी जांच क्यों नही करती? मेरे पास सबके बच्चों की जानकारी है.
संजय राउत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा इतनी भारी संख्या में आप लोग आए हैं. लगता है ये राष्ट्रीय विषय बन गया है, कल से मीडिया पूछ रही है। ईडी की नोटिस का क्या हुआ? हमारे लिए ईडी महत्व का विषय नहीं. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की कारवाई हो तो पहले लगता था कुछ गंभीर है, लेकिन कुछ समय से जैसे ये कारवाई कर रही है, ऐसे में लोगों को समझ आ गया है कि अपनी भड़ास निकालने के लिए एक राजनीतिक दल ये कर रहा है.
बीते पूरे साल अपने देखा, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ खडसे को नोटिस गया है. मेरे नाम का कल से उल्लेख है, प्रताप सरनाईक यहां बैठे है, ये फ्रस्ट्रेशन है. राजनीति में आमने सामने लड़ना होता है. नेताओ के परिवार पर, महिलाओ पर हमला करना नामर्दगी है.
इस मामले में मेरी सीएम से बात हुई है और हमने ये तय किया है कि शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी. हम किसी से डरते नहीं. कल फडणवीस ने कहा अगर किसी ने गलती नहीं कि तो नोटिस नहीं आती. ये नोटिस क्या ब्रम्हवाक्य है. मैं फिर कह रहा हूं. हमारे यहां किसी ने कोई गलत काम नहीं किया, हम घबराते नहीं.
राउत ने आगे बताया कि पिछले डेढ़ महीने से ईडी हमारे साथ लेटर एक्सचेंज कर रही है. उन्हें जो डॉक्युमेंट्स चाहिए थे हमने सब दिए है. PMC और HDIL ऐसा कुछ भी उल्लेख नहीं किया था. ईडी द्वारा लिए गए लेटर में कही भी इस बात का जिक्र नहीं. तो फिर बीजेपी के बंदर किस आधार पर नाच रहे है?
बीजेपी ने ईडी के साथ हाथ मिला लिया है क्या? HDIL ने भी पिछले तीन सालों में बीजेपी को डोनेशन दिया है कि करोड़ रुपये का डोनेशन, तो क्या बीजेपी को भी नोटिस भेजी गई है? बीजेपी के तीन लोग लगातर ईडी दफ्तर के अंदर जा रहे है कुछ समय से और अंदर की जानकारी ले रहे है.
क्या ईडी ने बीजेपी के लोगो के लिए कोई टेबल लगा रखा है? मेरे पास सारी जानकारी है, हमने ये तय किया है कि किसी भी कीमत पर हम ये सरकार चलाएंगे.
मुझे धमकाने की कोशिश की लेकिन मैं उनका बाप हूं, बीजेपी के लोगों ने मुझे लिस्ट दिखाई थी कि महाविकास अघाड़ी सरकार के कुल 22 विधायकों की जांच होगी. उनपर दबाव बनाकर उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया जाएगा. फिर सरकार गिरने का प्लान था. लेकिन सभी प्लान फेल हो गए,
संजय राउत ने ये भी कहा कि अगर इन्हें हमारे विरोध में कोई दहशतवादी यंत्रणा का भी इस्तेमाल करना है तो करे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी के परिवार पर हमला नहीं करना है. बाला साहेब ठाकरे ने ये सिखाया है कि बच्चों पर परिवार पर वार नहीं करना. अभी हमने ईडी दफ्तर जाने का फैसला नहीं किया है. मेरे पास एक साल से BJP के लोग आ रहे हैं जो बोल रहे है कि हम ये सरकार एक साल के गिराने वाले है, हम सबको टाइट कर देंगे.
ये भी पढ़ें- संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को PMC मनी लॉन्डरिंग केस में समन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)