लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुईं मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से पार्टी नाराज दिख रही हैं. सपना हरियाणा विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा के लिए प्रचार करती दिखीं जिससे पार्टी के कई नेता असहज स्थिति में आ गए.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनसे बात कर हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के लिए प्रचार करने से मना किया है. हरियाणा के सिरसा से चुनाव लड़ रहे गोपाल 2009 के विधानसभा चुनाव में सिरसा से जीत चुके हैं. साल 2004 में उन्हें 2900 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कांडा, एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या केस की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं.
सपना चौधरी की सफाई!
सूत्रों के मुताबिक, सपना चौधरी ने पार्टी नेताओं से सफाई में कहा है कि उनके स्टाफ ने ये तर्क दिया था कि कांडा 'स्वतंत्र उम्मीदवार' हैं, इसलिए उनके समर्थन में प्रचार किया जा सकता है.
18 अक्टूबर को सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में सपना चौधरी, गोपाल कांडा को भाई कहकर संबोधित करते हुए समर्थन मांगते दिख रही हैं.
इस वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद से ही बीजेपी के लिए स्थिति असहज हो गई, क्योंकि बीजेपी ने कांडा के खिलाफ सिरसा से प्रदीप रतूसरिया को मैदान में उतारा है, 19 अक्टूबर को पीएम मोदी ने प्रदीप के समर्थन में रैली भी की है. अब ऐसे में पार्टी की ही कार्यकर्ता विपक्ष के लिए समर्थन मांगती नजर आई तो बीजेपी के नेता हक्का बक्का रह गए. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांडा के पक्ष में चौधरी के पोस्टर भी लगे हुए हैं.
अब दिल्ली बीजेपी के ही कुछ नेताओं की मांग है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सपना चौधरी को ‘सजा’ मिलनी चाहिए. बीजेपी के एक नेता ने कहा, “जब पार्टी नेताओं ने उनसे पूछा कि उन्होंने कांडा के लिए प्रचार करने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने दावा किया कि उन्हें सलाह दी गई थी कि वो ऐसा कर सकती हैं क्योंकि कांडा एक स्वतंत्र उम्मीदवार हैं.”
उन्होंने कहा कि सपना कांडा के समर्थन में रोड शो में भी भाग लेने वाली थीं. लेकिन पार्टी की तरफ से अब सपना चौधरी को ऐसे किसी भी तरह के प्रचार से मना कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)