सतीश महाना (Satish Mahana) को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. 8 बार के विधायक सतीश महाना की निर्विरोध जीत हुई. इन्होंने योगी आदित्यनाथ के पहले मंत्रिमंडल में औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में काम किया है.
'नाम के साथ महाना शब्द जोड़ा'
सतीश महाना को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब दुर्भाग्य से जातिवाद की राजनीति आंधी चल रही हो, उस समय बार-बार एक सदस्य का एक क्षेत्र से चुना जाना, जिसकी कोई जातीय पहचान न हो. जिसने अपने जन्म के साथ ही पैत्रिक रूप से महाना शब्द जोड़ा और कहा कि हम तो सेवा करते-करते महान हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, पहले कोई स्पीकर नहीं बनना चाहता था. वह छिप जाया करता था . इस लोकतंत्र के लिए न जाने कितने स्पीकर कुर्बान हुए. ऐसे में बहुत कम लोग होते हैं जो लगातार एक क्षेत्र से जीतते हैं. हमें समय-समय पर आपके संरक्षण की जरूरत होगी.
लगातार 8 बार से विधायक हैं
सतीश महाना 7 बार कानपुर कैंट से विधायक रहे. अबकी बार कानपुर के महाराजपुर सीट से चुने गए. उन्होंने 2009 के आम चुनावों में कानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. 16वीं विधानसभा में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल युवा विंग के पूर्व समन्वयक हैं.
सतीश महाना ने 27 अक्टूबर 1997 से 8 मार्च 2002 तक आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री के रूप में काम किया. 2017 के चुनावों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के मनोज कुमार शुक्ला को 91826 वोटों के अंतर से हराया. मार्च 2017 में उन्हें योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)