जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Ex-J&K Governor Satya Pal Malik) को सीबीआई (CBI) ने तलब किया है. उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस द्वारा कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए CBI ने उन्हें बुलाया है. सत्यपाल मलिक ने बीमा योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. रिलायंस इंश्योरेंस केस में सत्यपाल मलिक को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने की खबर सामने आने के बाद सियासत भी गर्मा गई है. विपक्षी पार्टियां इसको लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है.
यह तो होना ही था- कांग्रेस
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आखिरकार पीएम मोदी से रहा न गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई ने मलिक जी को बुलाया है. ये तो होना ही था."
'खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है'
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मलिक के ट्वीट को साझा करते हुए ट्वीट किया, "पूरा देश आपके साथ है. खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, सीबीआई के पीछे छिपा है. जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुकाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है. वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. मुझे आप पर गर्व है.
AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, "सत्यपाल मलिक जी को मोदी के भ्रष्टाचार का सच उजागर करने की सजा मिल रही है. सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है मोदी सरकार."
वहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, "चलो बुलावा आया है, सच बोलने की वजह से CBI ने बुलाया है! अब यह इतना सामान्य हो गया है कि आश्चर्य भी नहीं होता!"
बता दें कि FIR में, सीबीआई ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ-साथ ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स को जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक चिकित्सा बीमा योजना शुरू करने में कथित घोटाले के आरोपी के रूप में नामित किया है. सत्यपाल मलिक ने बीमा योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीबीआई की कार्रवाई हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)