केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, एलजेपी सांसद चिराग पासवान समेत कई नेताओं की सिक्योरिटी घटा दी गई है.
लालू प्रसाद यादव, राजीव प्रताप रूडी को केंद्र की सुरक्षा अब नहीं मिलेगी. इसी के साथ यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा की भी केंद्रीय सुरक्षा हटा ली गई है. बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा को अब यूपी भर में ही जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा मिलेगी. बीजेपी नेता संगीत सोम को यूपी में Y-कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी.
अखिलेश यादव की VIP सुरक्षा हटाई गई
इससे पहले केंद्र सरकार ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी गई जेड प्लस श्रेणी की ब्लैक कैट सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि अखिलेश को किसी दूसरे केंद्रीय बल की कम श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी या या उनकी केंद्रीय सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश के पिता और एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दी गई इसी के समान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ब्लैक कैट सुरक्षा हालांकि बहाल रहेगी. अखिलेश को साल 2012 में केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान टॉप लेवल की वीआईपी सुरक्षा दी गई थी. इसके तहत उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें आधुनिक हथियारों से लैस 22 एनएसजी कमांडों की टीम दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)