ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशि थरूर बोले- गौरव का प्रतीक है भगवा रंग, मैंने भी पहनी जैकेट

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भगवा रंग को लेकर दिया बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने भगवा रंग को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने इस रंग कौ गौरवशाली रंग बताया. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के दौरान भगवा रंग की जर्सी पहनने पर उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी के नियमों की वजह से एक मैच के लिए केसरिया रंग चुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
थरूर ने कहा, ‘आईसीसी के एक नए नियम में कहा गया है कि जब दो टीमों की जर्सी एक ही रंग की होती है, तो मेजबान देश की टीम को अपने ड्रेस का रंग बदलने की जरूरत नहीं है. लेकिन दूसरी टीम को अपनी ड्रेस बदलनी होती है, लिहाजा भारत ने अपनी लिये केसरिया और नीले रंग की ड्रेस चुनी’
0

मैंने भी पहनी भगवा जैकेट: थरूर

शशि थरूर ने कहा कि टीम इंडिया के सपोर्ट में मैंने भी भगवा रंग की जैकेट पहनी थी. उन्होंने कहा, 'क्योंकि टीम इंडिया को अपनी जर्सी बदलनी पड़ी, 'इसीलिए मैंने थोड़ा नीली रुमाली जेब के साथ केसरिया जैकेट पहनी थी, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के समर्थन में पहनी गई थी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की ड्रेस पर हुआ था बवाल

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के साथ होने वाले एक मुकाबले के दौरान जैसे ही ड्रेस चेंज की, बवाल शुरू हो गया. क्योंकि ये ड्रेस भगवा यानी केसरिया कलर की थी. इस पर राजनीतिक दलों ने ऐतराज जताया और क्रिकेट टीम का भगवाकरण करने का आरोप लगाया. वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तो एक कदम आगे बढ़कर इस ड्रेस को टीम इंडिया की हार का कारण बता दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, चाहे मुझे अंधविश्वासी कहो, लेकिन मैं मानती हूं कि जर्सी की वजह से ही भारत का विजय रथ रुक गया.

मुफ्ती ने इस मैच से पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में पाकिस्तान के फैन्स भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने, दोनों देश एक साथ हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×