ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री मोदी बताएं मंदी में कितने कारखाने बंद हुएः शरद पवार

पीएम मोदी ने भी नासिक की रैली में पवार पर निशाना साधा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस जनसभा में शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि वो बताएं कि मंदी के दौरान कितने कारखाने बंद हुए हैं. इस जनसभा में पवार ने 'मराठी मानूस' का मुद्दा उठाया और कहा कि टेक्सटाइल की राजधानी मुंबई से ही मराठी मानूस को दरकिनार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘देश में आर्थिक मंदी है. अगर ये मंदी बरकरार रही तो अर्थव्यवस्था खतरे में आ जाएगी. निवेश सही नहीं हो पा रहा. पीएम मोदी कहते हैं कि देश में नई फैक्टरियां आईं हैं. कितनी फैक्टरियां आईं हैं ये बताने के बदले ये बताएं कितनी बंद हुई हैं. लाखों युवा बेरोजगार हैं.’’
शरद पवार, एनसीपी अध्यक्ष

ऐसे ही हिंगोली में एक सभा में पवार ने कहा कि मुंबई में 120 टेक्सटाइल मिलें थी लेकिन आज 10 ही काम कर रहीं हैं. पवार ने कहा मुंबई कभी दुनिया का टेक्सटाइल हब हुआ करता था. यहां 120 टेक्सटाइल मिलें थीं, जिसमें 4 लाख लोग काम करते थे...अब इन मिलों की जगह 30-40 मंजिला इमारतें बन गईं हैं. जहां हमें मराठी मानूस देखने को नहीं मिलते. वो सारी प्रॉपर्टी अब दूसरों के हाथों में चली गई हैं.

सरकार किसानों की नहीं सुनतीः पवार

सिर्फ महाराष्ट्र में लगभग 16 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. कर्ज बढ़ना, मौसम की मार और उत्पादों पर कम दाम मिलना ये सब किसानों की आत्महत्या की वजहें हैं. पवार ने कहा, ''लेकिन सत्तासीन पार्टी को किसानों से कुछ लेना देना नहीं हैं. वो कहते हैं कि वो कंपनियों का कर्जा माफ कर देंगे लेकिन किसानों का नहीं क्योंकि कंपनियां रोजगार देती हैं. लेकिन जो हमारा पेट भरते हैं उनकी कर्जमाफी नहीं होती.”

0

पवार पर गलतबयानी के लिए माफी मांगें पीएमः NCP

गुरुवार को ही पीएम मोदी की महाराष्ट्र के नासिक में रैली थी इस रैली में पीएम ने शरद पवार के लिए कहा कि ‘‘मैं कांग्रेस के बारे में समझ सकता हूं कि वो एक कन्फ्यूज्ड पार्टी है लेकिन पवार जैसे अनुभवी नेता वोट के लिए गलतबयानी करते हैं तो बुरा लगता है. वो(पवार) पड़ोसी देशों को पसंद करते हैं लेकिन सबको पता है कि आतंक की फैक्टरी कहां है?’’

इसके जवाब में एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पीएम मोदी ने शरद पवार के दिए बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया, जिससे साबित होता है कि पीएम झूठ बोलते हैं. इसके साथ ही एनसीपी ने पीएम मोदी से माफी की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×