बीजेपी में बगावती तेवर रखने वाले सीनियर लीडर शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि वे आने वाले चुनावों में अपनी सीट नहीं बदलेंगे. सिन्हा पटना साहिब से सांसद हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि पार्टी चाहे कुछ भी तय करे, वे पटना से ही चुनाव लड़ेंगे.
सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगी- शत्रुघ्न सिन्हा
बता दें शत्रुघ्न 2014 के बाद से ही पार्टी लीडरशिप से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कई बार पार्टी लाइन के खिलाफ स्टैंड लिया है. सिन्हा ने इस साल जनवरी में एंटी बीजेपी रैली में विपक्षी नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था.
हाल ही में लखनऊ यात्रा के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर सकती हैं. फिलहाल इस सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं.
इस बारे में जब शत्रुघ्न से सवाल पूछा तो उन्होंने हां या न दोनों में उत्तर नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'पूनम लंबे समय से सोशल वर्क कर रही हैं. उन्हें सब पसंद करते हैं. लोग चाहते हैं कि वे चुनाव लड़ें, लेकिन अब वक्त ही बताएगा कि ऐसा होता है या नहीं.'
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
पढ़ें ये भी: एयर स्ट्राइक में सिर्फ आतंकी ही नहीं, मोदी विरोधी मुद्दे भी ध्वस्त
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)