ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता का RSS चीफ को लेटर-गडकरी 2 घंटे में सुलझा देंगे विवाद

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शिवसेना के बीच खींचतान जारी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. इस बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को इस मामले पर पहल करने के लिए लेटर लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किशोर तिवारी से भागवत से अनुरोध किया है कि वो सरकार बनाने की बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को भेजें. उन्होंने कहा है कि गडकरी 2 घंटे में इस मामले को सुलझा सकते हैं.

हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं. इस चुनाव में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. बात विपक्षी गठबंधन की करें तो एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है.

इस चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी को सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाकर मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है. हालांकि, फिलहाल बीजेपी शिवसेना की इस मांग को मानती नहीं दिख रही.

इस बीच आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मुलाकात करने सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंचे हैं.

शिवसेना से ही होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने 5 नवंबर को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा,

‘’मुख्यमंत्री सिर्फ शिवसेना से ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप ऐसा देखोगे. आप जिसे हंगामा कह रहे हैं, वो हंगामा नहीं है. यह न्याय और अधिकारों की लड़ाई है और जीत हमारी होगी.’’
संजय राउत, शिवसेना

एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की अटकलों पर राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र का फैसला सिर्फ यहीं होगा. उद्धव (ठाकरे) जी इस फैसले को लेंगे. क्या शरद पवार और सोनिया गांधी ने कोई बयान दिया है? राजनीति में हर जगह अफवाहें उड़ती हैं.''

फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देंवेंद्र फडणवीस के आवास पर 5 नंवबर को एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा,

‘’महायुती (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) को आम जनता ने चुना है. हम जल्द ही इसके आधार पर सरकार बनाएंगे. बीजेपी फडणवीस के साथ है. उनके नेतृत्व में जल्द ही सरकार बनेगी.’’
चंद्रकांत पाटिल, बीजेपी

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अभी तक शिवसेना की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, वो जल्द ही इसे देगी. हमारे दरवाजे खुले हुए हैं.''

कांग्रेस-एनसीपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडलने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. राज्यपाल के मुलाकात के बाद, अजित पवार ने कहा कि राज्यपाल से किसानों के हालात पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान पर राज्यपाल से बातचीत हुई.

सांगली और कोल्हापुर के लिए सरकार द्वारा घोषित वित्तीय सहायता अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची है, इसलिए हमने सभी किसानों से मदद मांगी.
अजित पवार, एनसीपी

बता दें कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, ये अब भी साफ नहीं हो सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×