ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना में अब आदित्य ठाकरे को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग

संजय राउत ने कहा -आदित्य ठाकरे के काम करने का तरीका लोगों को पसंद, वे सीएम बनेें 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना नेताओं ने आदित्य ठाकरे को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने की मुहिम छेड़ दी है. आदित्य ठाकरे के बर्थडे के माैके पर गुरुवार को शिवसेना नेताओं ने कहा कि उन्‍हें सीएम बनना चाहिए.

इससे पहले पार्टी में आदित्य को विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग जोर पकड़ चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का जन्मदिन था. शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य को बधाई देने बड़ी तादाद में मातोश्री पहुंचे शिवसेना नेताओं ने उन्हें विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट करने की मांग रखी.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा:

‘’आदित्य ने पिछले कुछ सालों में राज्य में अपनी छवि युवा नेता के तौर पर बनाई है. लोगों में उनके व्यक्तित्व और काम करने की शैली को लेकर आकर्षण है. भविष्य में वह राज्य का नेतृत्व कर सकते हैं. चीजें इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं.’’

चुनाव लड़ने के सवाल पर आदित्य ने नहीं दिया कोई जवाब

जन्मदिन समारोह के बाद आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने से संबंधित सवालों का जवाब नहीं दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद अब एनडीए के सभी दलों को एक बड़ा बूस्ट मिला है. इसीलिए लोकसभा चुनाव के बाद नजरें विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं.

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से माहौल गरम करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. इसी रणनीति के तहत आदित्य ठाकरे को विधानसभा चुनाव लड़ाने और अब सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश करने की मांग जोर पकड़ रही है.

शिवसेना के यूथ विंग 'युवा सेना' ने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की बात कही है. युवा सेना के महासचिव वरुण सरदेसाई ने आदित्य से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना उम्मीदवार लड़ने की बात कही. उन्होंने इसके बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की, जिसमें आदित्य को लेकर लिखा गया है कि यही समय है, महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×