ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की कोशिशें हो रही हैं बेकार?  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगटीवार को उद्धव ठाकरे ने मिलने का वक्त नहीं दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बीजेपी की तरफ से शिवसेना को मान-मुनव्वल करने की कोशिशें कामयाब होती नजर नहीं आ रही हैं. शिवसेना -बीजेपी के बीच गठबंधन की बातचीत को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सोमवार को मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन उन्होंने वक्त देने से मना कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधीर मुंगटीवार अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संभावित गठबंधन की चर्चा को लेकर उद्धव ठाकरे से मिलने जाने वाले थे. हालांकि मुंगटीवार ने दावा किया कि उद्धव के साथ ऐसी कोई बैठक तय नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने किया खबरों से इंकार

उधर इन सब के बीच बीजेपी ने गठबंधन को लेकर वक्त मांगने वाली खबर को गलत बताया है. इतना ही नहीं, पार्टी का कहना है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंगटीवार की मुलाकात सरकार के दूसरे मुद्दे पर होनी है. जब क्विंट ने इस बारे में मंत्री सुधीर मुंगटीवार से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया -

“उद्धव ठाकरे से मुलाकात के पीछे की वजह आगामी विधान सभा सत्र को लेकर है. शिवसेना सरकार का अहम हिस्सा है. ऐसे में किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले उनकी राय महत्वपूर्ण है. और इसलिए उनसे मुलाकात का समय मांगा था“
-सुधीर मुंगटीवार  

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार विधानसभा का मानसून सत्र मुंबई की जगह इस साल नागपुर में करने की तैयारी में है. शिवसेना के मंत्री और विधायकों में भी इसे लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन उद्धव ठाकरे इस फैसले को लेकर क्या सोचते है, ये अभी तक साफ नहीं है. इसलिए जल्द ये मुलाकात होने की संभावना है.

उधर, शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन की खबर पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "बीजेपी से किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं होने वाला है. बीजेपी चाहे लाख कोशिश कर ले, लेकिन शिवसेना अगला चुनाव ऐलान के मुताबिक अपने दम पर ही लड़ेगी."

ये भी पढ़ें - शिवसेना के सामने झुकने को तैयार बीजेपी, ‘हिंदुत्व’ की कसम दिलाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×