ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल पर शिवराज का तंज, सबसे पहले कैप्टन छोड़ रहा डूबता हुआ जहाज

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल कांग्रेस को बचाने की अंतिम कोशिश करने की बजाय पार्टी के डूबते जहाज को छोड़कर जाने वाले पहले शख्स हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज ने ये बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई नहीं जानता कांग्रेस अध्यक्ष कौन?

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि फिलहाल कोई भी नहीं जानता है कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन है. उन्होंने पत्रकारों से सवाल पूछते हुए शिवराज ने कहा -

क्या आप जानते हैं कांग्रेस का मौजूदा अध्यक्ष कौन है? जब कोई जहाज डूबता है तो उसका कैप्टन अंत तक उसे बचाने की कोशिश करता है. बाकी भले ही कूद जाएं लेकिन वो डटा रहता है. लेकिन कप्तान राहुल गांधी सबसे पहले व्यक्ति हैं जो डूबते जहाज से कूद रहे हैं. गांधी परिवार कांग्रेस पर बोझ बन गया है और उसी बोझ से पार्टी डूब रही है और डूबेगी

शिवराज सिंह ने कहा कि अभी तक बीजेपी का सर्वोच्च नहीं आया है. अब जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भी सरकार बनानी है. जहां है वहां और ज्यादा वोटों से जीतना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों में अंतर है. चौकीदार चोर है के नारे लगाने वाले आज कहां खड़े दिख रहे हैं. वो आज अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफे पर अड़े हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही अपने इस्तीफे पर अड़े हैं. उनका कहना है कि वो अब अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं. हाल ही में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक में उन्हें मनाने की कोशिश की गई लेकिन राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को साफ शब्दों में कह दिया कि वो अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे.

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी को एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करने को कहा था. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि हार की जिम्मेदारी पूरी पार्टी की है, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं. बैठक में मौजूद सभी 51 सांसदों ने भी उनसे यही बात कही, लेकिन राहुल गांधी ने किसी की नहीं मानी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×