ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी के हो चुके हैं. सिंधिया ने अपनी पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा देकर जेपी नड्डा के मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका स्वागत किया. उन्होंने बकायदा इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इधर सिंधिया की बीजेपी में शामिल होने की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई, उधर शिवराज ने बोलना शुरू कर दिया.
शिवराज सिंह ने इस दौरान कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी लूट का उदाहरण आज तक कभी देखने में नहीं आया. इस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए. सिंधिया की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,
“किसान से लेकर नौजवान तक इस सरकार से परेशान हैं और कोस रहे हैं. इसीलिए पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए राष्ट्र की सेवा के लिए सिंधिया ने बीजेपी को चुना है. मैं उनका बीजेपी में हृदय से स्वागत करता हूं.”
सिंधिया के आने से होगा फायदा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होना का फायदा जनता को होगा. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि उनके बीजेपी में आने से लोगों को लाभ मिलेगा. बीजेपी में उनके आने से हम बीजेपी के साथी उनका स्वागत करते हैं. हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे. कांग्रेस में अगर कोई लोकप्रिय था तो वो महाराज जी थी. अब बीजेपी में महाराज और शिवराज एक हैं."
बीजेपी के हुए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. सिंधिया ने कहा,
“कांग्रेस पार्टी में वास्तिवकता से इंकार करने का रवैया है. जड़ता का वातावरण है. मध्य प्रदेश में हमने एक सपना पिरोया था जब एमपी में सरकार बनी थी. 18 महीने में हमने जो सपने देखे वो पूरे नहीं हो सके थे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)