ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC चुनावों के लिए शिवसेना ने चला गुजराती कार्ड, शुरू किया कैंपेन

मुंबई में करीब 30 लाख गुजराती रहते हैं और बीएमसी की कई सीटों पर अहम भूमिका निभाते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में अब बीएमसी चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शिवसेना अबकी बार सरकार में है, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं बल्कि एनसीपी और कांग्रेस का हाथ थामकर सत्ता तक पहुंची है. इसीलिए अब बीजेपी के साथ नहीं होने के नुकसान का पहले ही इलाज खोजा जा रहा है. इस क्रम में अब शिवसेना ने गुजराती कार्ड चला है. मुंबई में गुजराती वोटर्स को लुभाने के लिए शिवसेना ने एक खास कैंपेन शुरू किया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा गुजरातियों को टारगेट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 से ज्यादा सीटों पर असर

शिवसेना ने अपने इस कैंपेन की टैग लाइन भी दिलचस्प रखी है, जो- 'मुंबई मा जलेबी ने फाफड़ा, उद्धध ठाकरे आपडा' है. मुंबई में करीब 30 लाख गुजराती रहते हैं, इसीलिए बीएमसी की 227 सीटों में से करीब 50-52 सीटों पर गुजराती मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करतें हैं.

अब ये कवायद इसलिए जोर पकड़ रही है, क्योंकि माना जाता है कि गुजराती वोटर्स का ज्यादा झुकाव बीजेपी की ही तरफ होता है.

जब शिवसेना बीजेपी के साथ थी तो गुजरात के वोटर्स शिवसेना को भी हिंदुत्व के मुद्दे पर वोट डालते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. ऐसे में शिवसेना की कोशिश गुजराती वोट बैंक पर सेंध लगाने की है.

मुंबई में बीएमसी चुनावों को लेकर शिवसेना को सत्ता हाथ से जाने का डर सता रहा है. इसीलिए अब दूसरे समुदाय के वोटर्स पर फोकस है. अगर बाकी समुदायों ने शिवसेना को वोट दिया तो बीएमसी की सत्ता एक बार फिर उनके ही हाथ लग सकती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये शिवसेना और उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका साबित होगा.

गुजराती विंग को किया एक्टिवेट

गुजराती वोटर्स के लिए चलाए गए कैंपेन के तहत 10 जनवरी को शिवसेना की तरफ से मुंबई में गुजराती समुदाय का एक महासम्मेलन आयोजित किया गया है. इसके अलावा शिवसेना ने अपने गुजराती विंग को एक्टिवेट कर दिया है और पार्टी के वरिष्ठ गुजराती नेताओं को अभी से भी शहर के सभी गुजराती बहुल इलाकों में जनसंपर्क अभियान शुरु करने के आदेश दे दिए गए हैं.

बीएमसी में किसके पास कितनी सीटें

  • शिवसेना - 97 (82 जीते थे, बाद में MNS के व निर्दलीय जुड़ गए )
  • बीजेपी- 82
  • कंग्रेस- 30
  • एनसीपी- 9
  • एसपी - 6
  • एमआयएम-2
  • एमएनएस- 1

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×