कांग्रेस ने कहा है कि सोनिया गांधी 10 अगस्त के बाद भी, पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सोनिया गांधी जी अध्यक्ष हैं, वह उस समय तक इस पद पर बनी रहेंगी जब तक एक उचित प्रक्रिया को लागू नहीं किया जाता और इसे बहुत दूर के भविष्य में लागू नहीं किया जाएगा."
सिंघवी ने कहा, ''यह बहुत स्पष्ट है कि न तो राजनीति और न ही राजनीतिक दल खाली जगह की अनुमति देते हैं और न ही इसे सहन करते हैं.''
इसके अलावा उन्होंने कहा,
- ''हां, उनका (सोनिया गांधी) कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है, लेकिन सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) के जरिए एक प्रक्रिया होती है. निकट भविष्य में इसका पालन किया जाएगा और एक नतीजा सामने आएगा. प्रक्रिया कांग्रेस के संविधान में लिखी गई है और पार्टी इसके पालन के लिए प्रतिबद्ध है''
- "जिस तरह प्रकृति को खाली जगह पसंद नहीं होती, राजनीतिक दल भी खाली जगह के साथ काम नहीं कर सकते."
सिंघवी ने कहा, ''अब, इस बीच, अगर कोई यह कह रहा है कि 10 अगस्त की आधी रात को कांग्रेस के पास नेतृत्व नहीं होगा, तो आपको केवल खुद से पूछना होगा, क्या यह संभव है, क्या यह किसी भी संविधान की निष्पक्ष व्याख्या है कि 10 अगस्त को अचानक सीट खाली हो जाएगी.''
बता दें कि सोनिया गांधी पिछले साल 10 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं. इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)