शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को एक सार्वजनिक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में जोरदार तैयारियां की गई हैं.
कर्नाटक की तर्ज पर ही विपक्ष इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. करीब एक महीने तक चले सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने जा रही है. जिस तरह की रणनीति से महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को करारी शिकस्त दी गई है, उससे विपक्ष का मनोबल और बढ़ गया है.
सोनिया समेत विपक्ष के इन नेताओं को भेजा गया न्योता
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा गया है.
बुधवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे खुद मुंबई से नई दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया.
शपथ ग्रहण में कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री होंगे शामिल
कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस शपथ ग्रहण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.
400 किसानों को भी भेजा गया न्योता
नेताओं के अलावा महाराष्ट्र के 400 किसानों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है. इनमें आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार भी शामिल हैं.
शपथ ग्रहण गुरुवार शाम 6.40 पर मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)