ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम की याचिका पर SC में आज सुनवाई, वकीलों को राहत की उम्मीद

चिदंबरम के वकीलों को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है. लेकिन इसी बीच आज शुक्रवार को चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चिदंबरम की गिरफ्तारी से पहले ही उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, लेकिन इस याचिका को शुक्रवार के लिए लिस्ट किया गया. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की याचिका पर जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच सुनवाई करेगी. इस सुनवाई को लेकर चिदंबरम के वकीलों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. वकील विवेक तन्खा ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है.

5 दिन की सीबीआई रिमांड

पी चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें सीबीआई ने अपनी स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस चली. करीब डेढ़ घंटे चली इस बहस में पी चिदंबरम को भी अपनी बात रखने का मौका मिला. लेकिन आखिर में कोर्ट ने उन्हें सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 26 जुलाई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा है. लेकिन चिदंबरम की मुसीबत अभी टली नहीं है, सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी से भी उन्हें खतरा है. ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन पर कार्रवाई कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर भी उनके वकील दलील देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाटकीय तरीके से हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली हाईकोर्ट से पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से उनकी गिरफ्तारी तक खूब ड्रामा चला. सीबीआई और चिदंबरम के बीच लुका-छिपी का खेल कई घंटो तक चलता रहा. पूरा मीडिया सीबीआई अधिकारियों के पीछे भाग रहा था, वहीं सीबीआई को चिदंबरम नहीं मिल रहे थे. आरोप लगाया जा रहा था कि वो सीबीआई से भाग रहे हैं. इसी के चलते सीबीआई ने तुरंत उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद चिदंबरम खुद ही सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जैसे ही वो अपने घर पहुंचे तो सीबीआई अधिकारियों ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर उनको गिरफ्तार किया और निकल गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×