ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेकिंग VIEWS|चिदंबरम केस का राउंडअप, साथ में मोदी जी की ‘वो’ बात

पीएम नरेंद्र मोदी का इशारा!

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

कैमरापर्सन: शिव कुमार मौर्य

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने इसे चिदंबरम का चरित्रहनन और लोकतंत्र की हत्या बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए और बदले की भावना से ऐसा कर रही है.

वहीं बीजेपी कह रही है कि कानून अपना काम कर रहा है और अदालती आदेश का पालन हो रहा है.

यहां ये याद दिला देना मौजूं होगा कि 5 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सुमेरपुर में रैली की थी. अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बिना चिदंबरम का नाम लिए इस ओर लगभग एक इशारा कर दिया था.

आज अगर किसी को ये मामला चौंकाने वाला लग रहा है तो ध्यान देना जरूरी है कि पीएम मोदी बहुत सारा काम खुले तौर पर और पारदर्शी तौर पर करते हैं. जब वो बात करते हैं तब लोग इसे नोटिस नहीं कर पाते कि आगे इसका क्या असर देखने को मिल सकता है.

पीएम मोदी ने कहा था-

“नामदार की बड़ी सेवा करने वाले, वे मानते हैं कि बुद्धि भगवान ने सिर्फ उन्हें ही दी है. वे गृह मंत्री रहे, वित्त मंत्री रहे. हुआ क्या, भाइयों और बहनों, ये चायवाले की ताकत देखिए. जो सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे, डंका बजता था, बड़े से बड़े लोगों का काम खुद करते थे. मोदी ने ऐसा खेल खेला, मोदी ने ऐसी चाल चली, पन्ने-पन्ने खोजकर निकाले, उनका खुद का बेटा जेल चला गया. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चला गया. जमानत पर निकला है अभी. ये महाशय भी अपने सुप्रीम कोर्ट के वकील के नाते, जो भी दुनिया रही होगी, उसका फायदा उठाकर कोर्ट में गिड़गिड़ाते हैं. अगली डेट दे दो, अगली डेट दे दो. कोर्ट कहती है कि फलानी तारीख तक अरेस्ट नहीं कर सकते हो. अरे कितने दिन तक मदद लेते रहोगे. एक दिन न्याय निकलने वाला है. तुम भी जेल की सलाखों में होगे.”
5 दिसंबर 2018 को राजस्थान में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

आज चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद मोदी जी का वो बयान सुनें तो समझ में आएगा की मोदी जी फ्रंटफुट पर बीजेपी के भ्रष्टाचार विरोधी रुख पर डटे रहने वाले हैं.

सीबीआई और ईडी ने बुधवार को चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. करीब 24 घंटे तक गायब रहने के बाद चिदंबरम बुधवार शाम नाटकीय ढंग से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. सीबीआई ने बुधवार रात ही चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार, 22 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे. कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम का परिवार और उनके वकील हर रोज उनसे 30 मिनट के लिए मिल सकते हैं.

यहां एक बात और ध्यान देने वाली है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर गरम है. चिदंबरम की गिरफ्तारी को गृह मंत्री अमित शाह से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि चिदंबरम के साथ जो कुछ भी घट रहा है, करीब 9 साल पहले अमित शाह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उस वक्त पी. चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे, जब शाह की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं आज बाजी पलट गई, शाह के गृहमंत्री रहते हुए चिदंबरम गिरफ्तार हुए हैं. इसे लोग ‘स्वीट रिवेंज’ यानी मीठा बदला कह रहे हैं.

अब पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी से पहले के घटनाक्रम पर नजर डालें तो एक और साइड स्टोरी निकलती है. पी. चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत नहीं दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट के जज सुनील गौड़ ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और उसी समय साफ हो गया था कि चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

पी. चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने वाले जज सुनील गौड़ गुरुवार को रिटायर हो गए हैं.

अब आने वाले दिनों में इस केस में क्या हो सकता है?

सरकार ने तो दावा कर दिया है कि एजेंसियों के पास भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर वो कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और बात पर नजर रहेगी कि क्या कानूनी प्रक्रिया पर भी राजनीति का असर होता है? क्या ये गिरफ्तारी अपवाद नहीं है? सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम को जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया है.

अब आगे सियासी तौर पर इस मामले को कांग्रेस कैसे देखती है? क्या चिदंबरम बेदाग निकलकर जवाब दे पाएंगे? आरोप-प्रत्यारोप की ये अदालती लड़ाई लंबी चलने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×